तेरी नज़र को दर-ब-दर,
ढूँढते जाना मेरा,
रात भर परछाईओं से,
जूझते जाना मेरा,
सबा, बाग़-ए-वफ़ा में रंग,
कुरेदते जाना मेरा,
स्याह चादर में टूटता तारा,
बीनते जाना मेरा,
तेरा आना.… चले जाना,
खिल के मुरझाना मेरा,
अक्स को तेरे पानी में,
तराशते जाना मेरा,
मिलने कि आस में तेरी,
भीड़ में गुम जाना मेरा,
और नहीं, बस और नहीं,
सफ़र किये जाना मेरा,
जी के जो ना कर सका,
मर के कर जाना मेरा,
ज़िन्दगी के हाशिये में तुझको,
दर्ज किये जाना मेरा!
- फ़नकार